लातेहार
दो बाइक की आमने-सामने टक्कर में दो गंभीर रूप से घायल

लातेहार। रांची–मेदिनीनगर राष्ट्रीय उच्च पथ ( एनएच-75 ) पर सदर थाना क्षेत्र के जगलदागा के पास सोमवार की दोपहर दो बाइकों की आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में दोनों बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों के मुताबिक एनएच पर तेज गति से आ रही दोनों मोटरसाइकिलें अचानक आमने-सामने टकरा गईं, जिसके बाद दुर्घटना स्थल पर कुछ समय के लिए अफरा-तफरी की स्थिति बन गई.
घायलों में जिब्रिल अंसारी (सरयू, लातेहार) और पवन कुमार (देवी मंडप, चंदवा) का नाम शामिल है. घटना के बाद आसपास मौजूद लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को मदद पहुंचाई. इसी दौरान चंदवा से लातेहार की ओर जा रहे युवा समाजसेवी कुमार नवनीत भी मौके पर पहुंचे.
उन्होंने मानवता का परिचय देते हुए अपने निजी वाहन से दोनों घायलों को लातेहार सदर अस्पताल पहुंचाया. यहां दोनो का इलाज किया गया. दोनो की स्थिति गंभीर बतायी जाती है. दोनो को रिम्स रेफर करने की तैयारी चल रही है.




