
महुआडांड़ (लातेहार)। प्रखंड में राशन वितरण प्रणाली को अधिक पारदर्शी और त्रुटिरहित बनाने के उद्देश्य से गुरुवार को प्रखंड कार्यालय सभागार में सभी जन वितरण प्रणाली केंद्रों के कुल 66 संचालकों के बीच कुल 4जी ई-पॉस मशीन का वितरण किया गया. इस कार्यक्रम में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सुमित सिन्हा एवं प्रशिक्षण दल कंपनी प्रतिनिधि रवि राजन, ऑपरेटर मुकेश कुमार और सतीश कुमार उपस्थित थे. मशीनें देने के बाद प्रशिक्षण दल द्वारा सभी डीलरों को मशीन के संचालन से संबंधित विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया.

प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सुमित सिन्हा ने कहा कि वितरण जिले के उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता के निर्देश पर किया गया. 4जी ई-पॉस मशीन से अत्याधुनिक मशीन राशन वितरण की प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी बनाएगी और किसी भी तरह की गड़बड़ी की संभावना समाप्त होगी. उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि कार्ड धारकों को अनावश्यक रूप से दौड़ाया न जाए. शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी. मौके पर डीलर संघ अध्यक्ष रोहित कुमार के अलावा अन्य कई डीलर उपस्थित थे.




