लातेहार
छापामारी में अवैध बालू लदा तीन ट्रैक्टर समेंत चार वाहन जब्त

लातेहार। उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता के निर्देश पर शनिवार को जिले में अवैध बालू उत्खनन एवं परिवहन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गयी. इस दौरान तीन अलग-अलग छापेमारी अभियान चलाए गए. इस दौरान प्रशासन की टीम ने तीन ट्रैक्टर तथा एक चिप्स लदा टीपर वाहन जब्त किया है. पहली कार्रवाई जिला खनन पदाधिकारी (डीएमओ) नदीम शफी के नेतृत्व में की गई.
वाहन चेकिंग के दौरान तुबेद गांव के पास चिप्स लदे एक टीपर वाहन को रोका गया. जांच के दौरान जब वाहन चालक से ई-चालान की मांग की गई, तो वह कोई वैध ई-चालान प्रस्तुत नहीं कर सका. इसके बाद टीपर वाहन को जब्त कर लिया गया. दूसरी कार्रवाई खान निरीक्षक पद्मलोचन ओहदार द्वारा की गई. उन्होंने तुबेद नदी से अवैध रूप से बालू उठाव करते हुए दो ट्रैक्टरों को पकड़ा और उन्हें जब्त किया. जब्त किए गए दोनों ट्रैक्टरों व चिप्स लदा हाईवा को तुबेद पिकेट प्रभारी को सौंप दिया है.

तीसरी कार्रवाई अंचलाधिकारी नंदकुमार राम के द्वारा की गई. उन्होंने शहर के माको मोड़ के पास अवैध बालू परिवहन करते हुए एक ट्रैक्टर को जब्त किया. इस मामले में ट्रैक्टर मालिक अशोक यादव उर्फ टाइगर के खिलाफ लातेहार थाना कांड संख्या 216/25 के तहत मामला दर्ज कराया गया है. जिला खनन पदाधिकारी नदीम शफी ने स्पष्ट कहा कि जिले में किसी भी कीमत पर अवैध बालू उत्खनन एवं परिवहन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि इस तरह की गतिविधियों की सूचना मिलने पर संबंधित लोगों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.




