
लातेहार। जिले के मशहूर लोध फॉल की देखरेख के लिए गठित इको विकास समिति व ग्रामसभा का विवाद गहराता जा रहा है. इको विकास समिति के पूर्व अध्यक्ष के द्वारा पिछले पांच साल का हिसाब नहीं दिये जाने के कारण असंतोष उभर रहा है. आरोप है कि पूर्व अध्यक्ष व वन विभाग के द्वारा राशि की गबन की गयी है. इस कारण आय व्यय का ब्यौरा नहीं दिया जा रहा है. इसे ले कर बुधवार को महुआडांड़ प्रखंड के लोध ग्राम मे पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार ग्राम सभा का आयोजन किया. अध्यक्षता फ्रांसीस केरकेट्टा ने की. ग्रामसभा में जिप सदस्य इस्तेला नगेशिया, चटकपुर मुखिया रेखा नगेशिया, इको विकास समिति (इडीसी) अध्यक्ष नंदकिशोर किसान और कोषाध्यक्ष राधेश्याम राम समेत विभिन्न ग्राम के ग्राम प्रधान मौजूद रहे.
ग्रामसभा मे इको विकास समिति से हिसाब मांगा गया. इस पर इडीसी के वर्तमान अध्यक्ष नंदकिशोर किसान ने बताया इडीसी सचिव के जीव जंतु जनगणना के कार्य मे व्यस्त रहने के कारण बैठक में उपस्थित नहीं हो पाये हैं. दूसरी ओर वन विभाग का कोई अधिकारी या कर्मी भी ग्रामसभा में मौजूद नहीं था. इस कारण आज हिसाब नहीं हो सका. ग्रामीणों का आरोप है कि वन विभाग के अधिकारी व कर्मी भी ईडीसी के राशि के गबन में शामिल हैं. इस कारण वे ग्रामसभा या बैठक में भाग नहीं ले रहे है. ग्राम सभा में जब तक इडीसी द्वारा हिसाब नही दिया जाता है तबतक इडीसी काउंटर बंद रखने का प्रस्ताव लाया गया. जिप सदस्य इस्तेला नगेशिया ने बताया ग्राम सभा मे इडीसी के हिसाब को लेकर पिछले 15 दिनों से गतिरोध बना हुआ है. वन विभाग के वरीय अधिकारियों द्वारा अब तक कोई संज्ञान नहीं लिया गया. उन्होने इस मामले में संज्ञान लेकर जांच कराने एवं दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है.

वन विभाग ने पूर्व अध्यक्ष से मांगा है हिसाब
वन विभाग ने आरोपों को खारिज किया और कहा पूर्व अध्यक्ष से आय–व्यय का हिसाब मांगा गया है. अगर सात दिनो के अंदर हिसाब नहीं दिया गया तो कार्रवाइ की जायेगी. पूर्व अध्यक्ष से उनके कार्यकाल 15 नवंबर 2020 से फरवरी 2024 तक का संपूर्ण आय–व्यय विवरण समिति के समक्ष प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है.
क्या कहते हैं पूर्व अध्यक्ष
इस संबंध में पूर्व अध्यक्ष सुनील नगेशिया ने कहा कि इडीसी मे गबन का मामला उन्होने ही उठाया है. इसलिए वन विभाग उन्हेंे बलि का बकरा बना रही है. उन्होेने कहा कि पूर्व का हिसाब पूर्व कोषाध्यक्ष से लिया जा सकता है.




