लातेहार
डीटीओ ने 26 वाहनों की जांच की, 69000 रूपये जुर्माना वसूले


कुल 26 वाहनों की जांच की गयी. इनमें 6 भारी का चालान काटा गया. इस दौरान वाहनों से कुल 86500 रूपये बतौर जुर्माना राजस्व वसूला गया. एक वाहन को जब्त किया गया. डीटीओ ने वाहनों के कागजातों की भी जांच की. मौके पर डीटीओ श्री मंडल ने वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की.
उन्होने कहा कि अधिकांश सड़क दुर्घटनायें यातायात नियमों का पालन नहीं करने के कारण होता है. उन्होने दुपहिया वाहन चालको से हेलमेट लगाने एवं चार पहिया वाहन चालाकों से सीट बेल्ट लगा कर वाहन चलाने की अपील की. कहा कि दुपहिया वाहन दुर्घटनाओं में अधिकांश मौतें हेलमेट नहीं लगाने के कारण होता है. उन्होने भारी वाहन चालकों से गति सीमा के अंदर वाहन चलाने एवं ओवरलोड नहीं करने की हिदायत दी. उन्होने अपने वाहन के कागजातों को दुरूस्त रखने की भी अपील की.