लातेहार
ट्रेड लाइसेंस नहीं रहने पर छह दुकानें सील


नगर पंचायत के अधिकारियों ने ट्रेड लाइसेंस नहीं रहने पर कुछ छह दुकानों को सील कर दिया. धर्मपुर मार्केट के पास चार और मेन रोड में दो दुकान शामिल है. नगर प्रशासक राजीव रंजन ने बताया कि पिछले कई अभियानों के दौरान बगैर दुकान संचालित करने पर दुकानदारों से कई बार ट्रेड लाइसेंस ले लेने की अपील की गयी थी. बावजूद इसके इन दुकानदानों ने ट्रेड लाइसेंस नहीं लिया.
अंत में उनके दुकानों को सील करना पड़ा. श्री रंजन ने अन्य दुकानदारों से भी शीघ्र ट्रेड लाइसेंस ले लेने का आग्रह किया ताकि वे दुकान सील जैसी कार्रवाई से बच सकें. श्री वर्मा ने प्रतिष्ठान व आवासीय परिसर मालिकों से अपने परिसर का मूल्याकंन कर होल्डिग टैक्स जमा करने की अपील की. उन्होने कहा कि होल्डिग टैक्स नहीं जमा करने पर बैंक खाता फ्रिज किया जा सकता है.