लातेहार
नये साल का लातेहार वासियों ने किया गरमजोशी से स्वागत
नेतरहाट व लोध फॉल में सैलानियों का रहा जमावड़ा

लातेहार। जिला वासियों ने नये साल का आगाज गरमजोशी के साथ किया. नेतरहाट, लोध फॉल व बेतला के अलावा जिला मुख्यालय के आसपास के पिकनिक स्पाटों में लोगों का हुजुम देखा गया. नेतरहाट में तो सभी सरकारी एवं प्राइवेट होटल हाउस फूल थे. पहली जनवरी को नेतरहाट के सनसेट और सनराईट प्वाईंट में काफी भीड़ देखी गयी. इसके अलावा नेतरहाट के आसपास लोघर घघरी व अपर घघरी आदि स्पॉटों में भी काफी संख्या में सैलानी देखे गये.
महुआडांड़ के लोध फॉल में काफी संख्या में सैलानी पहुंचे थे. यहां झारखंड, बिहार व बंगाल के शहरों के काफी संख्या में सैलानी पहुंंचे थे. सबों ने लोध फॉल की मुक्त कंठ से प्रशंसा की और कहा कि नया साल का आगाज करने के लिए इससे बेेहतर कुछ नहीं हो सकता है. इसके अलावा बेतला नेशनल पार्क में भी काफी संख्या में सैलानी नये साल का आगाज करने पहुंचे थे. चंदवा के मां नगर उग्रतारा मंदिर में भी काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और पूजा अर्चना कर नये साल की शुरूआत की.






