लातेहार
सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करना आवश्यक: डीसी


इस अवसर पर उपायुक्त ने जिले वासियों से वाहन चलाते समय हेलमेट व सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से प्रयोग करने, निर्धारित गति सीमा का पालन करने तथा नशे की हालत में वाहन नहीं चलाने की अपील की. उपायुक्त के द्वारा लोगों से अपील करते हुए यह संदेश दिया गया कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन कर ही दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है और बहुमूल्य जीवन की रक्षा की जा सकती है. 
कार्यक्रम के दौरान उन्होंने लोगों को यातायात नियमों के प्रति सजग रहने के लिए प्रेरित किया. गुड समैरिटन (राहवीर) पॉलिसी के तहत सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को तत्काल स्वस्थ सहायता पंहुचाते वाले राहबीर को अब 25,000 रुपए की प्रोत्साहन राशि और सम्मान पत्र दिया जाएगा. नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने की घटनाओं पर प्रशासन ने सख्ती दिखाई है. मुख्य चौराहों और सड़कों पर नियमित जांच अभियान चलाए जा रहे हैं.
यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है. उपायुक्त ने कहा कि यह अभियान लोगों में जिम्मेदारी और जागरूकता की भावना विकसित करने का प्रयास है। सड़क सुरक्षा के प्रति सतर्कता ही दुर्घटनाओं को रोकने का प्रभावी माध्यम है. मौके पर अपर समाहर्ता रामा रविदास, अनुमंडल पदाधिकारी अजय कुमार रजक, डायरेक्टर डीआरडीए प्रभात रंजन चौधरी, जिला परिवहन पदाधिकारी उमेश मंडल, डीएसपी संजीव कुमार मिश्रा, सड़क सुरक्षा कोषांग के कलंदर आजाद और मो तनवीर समेत ज़िला परिवहन कार्यालय के कर्मी मौजूद थे.