लातेहार। शहर के थाना चौक मे एक विदेशी नस्ल के कुत्ते को लावारशि हालत में घुमता दे कर चटनाही मुहल्ला (पुराना पब्लिक स्कूल के सामने) निवासी आर्यन कुमार ने उसे अपने साथ घर ले आया है. उन्होने से घर में उस कुत्ते को खाना खिलाया. आर्यन ने कहा कि कुत्ता के उनके पास सुरक्षित है और जिनका भी यह कुत्ता है वे उसे उचित प्रमाण दे कर ले जा सकते हैं.