लातेहार
164 वाहन चालकों के आंखों की जांच की गयी


उपायुक्त के निर्देश पर सड़क सुरक्षा माह को ले कर जिला परिवहन विभाग के द्वारा कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. स्कूलों और कॉलेजों में सड़क सुरक्षा को ले कर कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. इसी क्रम में तीन जनवरी को जिला मुख्यालय के बस स्टैंड व अन्य सामुदायिक केंद्रों में कुल 164 वाहन चालकों के आंखों की जांच की गयी.
जिला परिवहन पदाधिकारी उमेश मंडल ने इस दौरान वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की. कहा कि अधिकांश दुर्घटनायें यातायात नियमो का पालन नहीं करने के कारण होती है.