


भाजपा नेताओं ने कहा कि नगर निकाय चुनाव लोकतंत्र की जड़ से जुड़े हुए हैं, ऐसे में पारदर्शिता एवं निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए ईवीएम के माध्यम से तथा दलीय आधार पर चुनाव कराया जाना आवश्यक है. उन्होंने आरोप लगाया कि झारखंड सरकार इस मुद्दे पर गंभीर नहीं है, जिससे स्थानीय लोकतंत्र प्रभावित हो रहा है. प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री भानु प्रताप शाही ने कहा कि नगर निकाय चुनाव लोकतंत्र की सबसे मजबूत कड़ी हैं. झारखंड सरकार जानबूझकर नगर निकाय चुनाव को लेकर भ्रम की स्थिति बनाए हुए है. उन्होंने स्पष्ट कहा कि भाजपा पारदर्शी, निष्पक्ष एवं लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत ईवीएम से तथा दलीय आधार पर नगर निकाय चुनाव कराने की मांग कर रही है.
श्री शाही ने कहा कि बिना दलीय आधार पर चुनाव कराना लोकतंत्र को कमजोर करने का प्रयास है. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार जनहित की इस मांग को अनदेखा करती है तो भारतीय जनता पार्टी प्रदेश से लेकर जिला स्तर तक आंदोलन तेज करेगी. उन्होंने कार्यकर्ताओं से 7 जनवरी को होने वाले धरना को सफल बनाने का आह्वान करते हुए कहा कि यह लड़ाई स्थानीय स्वशासन और जनता के अधिकारों की रक्षा के लिए है. भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष बालमुकुंद सहाय ने कहा कि नगर निकाय चुनाव में पारदर्शिता और विश्वसनीयता सुनिश्चित करना अत्यंत आवश्यक है. इसके लिए ईवीएम से तथा दलीय आधार पर चुनाव कराना समय की मांग है. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार द्वारा इस विषय में टालमटोल की नीति अपनाई जा रही है, जो लोकतंत्र के मूल्यों के विपरीत है. श्री सहाय ने कहा कि नगर निकायों का सीधा संबंध आम जनता की मूलभूत समस्याओं से होता है, ऐसे में जनादेश को सही रूप में सामने लाने के लिए निष्पक्ष चुनाव अनिवार्य है. बैठक की अध्यक्षता कर रहे भाजपा जिला अध्यक्ष पंकज सिंह ने स्थानीय मुद्दों को प्राथमिकता देते हुए कहा कि नगर निकाय चुनाव में देरी के कारण शहरों की मूलभूत समस्याएं लगातार बढ़ती जा रही हैं.
उन्होंने कहा कि साफ-सफाई, पेयजल, सड़क, स्ट्रीट लाइट जैसी जनसमस्याओं का समाधान तभी संभव है जब जनप्रतिनिधियों का चुनाव पारदर्शी और दलीय आधार पर हो. बैठक में पूर्व विधायक हरे कृष्ण सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी,पूर्व जिला अध्यक्ष राजधानी यादव,उपाध्यक्ष राकेश दुबे, रेणू देवी, उषा देवी,महामंत्री सह जिला सांसद प्रतिनिधि अमलेश सिंह,महिला नेत्री कल्याणी देवी,राजीव रंजन पाण्डेय,आशा बेग, विष्णु प्रसाद,महेश सिंह,रामदेव सिंह जिला मीडिया प्रभारी मुकेश पांडेय, प्रमोद प्रसाद, अश्वनी सिंह, उत्तम कुमार,आनंद सिंह, सोनू सिंह,अमर विश्वकर्मा, सुकन्या देवी, आशा बेग,वीरेन्द्र शुक्ला उपस्थित थे.जबकि बैठक का संचालन जिला महामंत्री बंशी यादव ने किया