लातेहार। महिला पतंजलि योग समिति ने नौ जनवरी को अपना स्थापना दिवस मनाया. कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला जिला प्रभारी सुनीता गुप्ता ने किया. इस अवसर पर हवन व अन्य कार्यक्रम आयोजित किये गये. मौके पर संबोधित करते हुए सुनीता गुप्ता ने कहा कि महिला पतंजलि योग समिति का मुख्य उदेश्य योग और आयुर्वेद को जन जन तक पहुंचाना. लोगों को यह बताना है कि निरोग रहने के लिए योग बहुत ही जरूरी है. उन्होने कहा कि साल 2006 में बाबा स्वामी रामदेव आचार्य बालकृष्ण ने पतंजलि योगपीठ हरिद्वार की स्थापना की थी. उन्होने कहा कि स्वामी रामदेव ने योग को घर घर तक पहुंचाने का काम किया है और भारत को परम वैभवशाली बनाने का संकल्प लिया है. स्वामी रामदेव व भारत सरकार के प्रयासों से संयुक्त राष्ट्र संघ ने 21 जून 2015 को पूरे विश्व में योग दिवस मनाने की घोषणा की थी. तब से प्रत्येक वर्ष 21 जून को योग दिवस मनाया जाता है. उन्होने कहा कि योग से असाध्य रोग तक ठीक होते हैं. उन्होने योग को अपने जीवन में शामिल करने और स्वदेशी अपनाने की अपील की. मौके पर सुशीला प्रसाद समेंत अन्य कई महिलायें मौजूद थीं.