लातेहार
नगर पंचायत अध्यक्ष पद ओबीसी के लिए आरक्षित नहीं करने के विरोध में पुतला फूंका


तेली साहू समाज संघर्ष समिति (टीएसफोर) के जिला अध्यक्ष बलराम साहु ने कहा कि यह लातेहार नगर वासियों के साथ अन्याय है. लातेहार नगर में 70 प्रतिशत से अधिक ओबीसी समुदाय के लोग निवास करते हैं, बावजूद इसके नगर पंचायत अध्यक्ष पद में ओबीसी को आरक्षण नहीं दिया गया. यह सरकार समाज में असंतोष पैदा करना चाहती है. धमेंद्र प्रसाद ने कहा कि लातेहार नगर में ओबीसी की बहुलता है बावजूद यहां ओबीसी को आरक्षण नही दिया गया. वीरेंद्र प्रसाद ने कहा कि लातेहार की प्रारंभ से ही उपेक्षा की जा रही है. लातेहार जिला में भी ओबीसी का आरक्षण शून्य है. अब नगर पंचायत अध्यक्ष पद में भी ओबीसी को आरक्षण नहीं दिया गया.
सामाजिक कार्यकर्ता रुपेश अग्रवाल ने भी सरकार के खिलाफ अपना आक्रोश प्रकट किया. उन्होने कहा कि आने वाले समय में ओबीसी समाज अपने वोट की ताकत से सरकार को इसका जवाब देगा. उन्होने कहा कि ओबीसी समाज कमजोर नहीं है और राज्य को सबसे अधिक राजस्व देने वाले वर्गों में शामिल है. प्रदर्शन में कहा गया कि अगर सरकार ने अपना निर्णय नहीं बदला तो लातेहार आंदोलन किया जायेगा. मौके पर शंभू प्रसाद, कमलेश प्रसाद, पवन कुमार, संतोष कुमार, राम कुमार मिस्त्री, मुकेश यादव, राजेश प्रसाद, विजय प्रसाद सहित कई लोग शामिल थे.