लातेहार
राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर वार्षिक खेलकूद समारोह का समापन
Closing ceremony of the annual sports meet on the occasion of National Youth Day


यह प्रतियोगिता एक सप्ताह तक चला. समापन के मौके पर इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य उत्तम कुमार मुखर्जी एवं कई पूर्ववर्ती छात्रों ने भाग लिया. एक सप्ताह तक चले इस वार्षिक खेल कूद समारोह में ओवरऑल परिणाम के शिशु वर्ग में अंश राज और अक्शा परवीन ओवरऑल सफल रहे.
बाल वर्ग में यशराज और अनुराधा कुमारी ने परचम लहराए. जबकि किशोर वर्ग मे हरेंद्र कुमार और सुलेखा कुमारी ओवर ऑल चैंपियन का खिताब जीता. इस अवसर पर विद्यालय के सभी आचार्य, दीदी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे. 