


वैदिक मंत्रोच्चारण मुख्य पुजारी संतोष मिश्रा ने किया. शोभा यात्रा लघु सिंचाई विभाग (माइनर) स्थित सोमेश्वर साई मंदिर से निकाली गयी. इसके बाद शोभा यात्रा मुख्य पथ से नगर भ्रमण करते हुए थाना चौक पहुंची. इसके बाद शोभा यात्रा बाइपास चौक पहुंची. पुन: शोभा यात्रा नगर भ्रमण करते हुए मंदिर परिसर पहुंची. शोभा यात्रा में राधे कृष्ण की आकर्षक प्रतिमा को आकर्षक ढंग से सजाये गये वाहन में रखा गया था. शोभा यात्रा में बाहर से आये कलाकारों ने एक से बढ़ कर एक झांकियां प्रस्तुत की. राधे कृष्ण के अलावा मां दुर्गा, भगवान शंकर और वीर हनुमान की झांकिया प्रस्तुत की गयी. लोग इसे देख कर भाव विभोर हो गये. संध्या में मंदिर परिसर मेंं भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर बड़ी संख्ंया में लोगों ने भाग लिया. इस अवसर पर राजधनी प्रसाद यादव, रामनाथ अग्रवाल, प्रकाश तिवारी, वीरेंद्र शौंडिक, गुप्तेश्वर प्रसाद, राजन तिवारी, दिलीप प्रसाद, मनीष कुमार, रितेश कुमार निक्कू, जीतेंद्र कुमार, रंजन कुमार, गौतम प्रसाद, अमित कुमार, विजय कुमार आदि मौजूद थे.