लातेहार। जिले में एक बच्ची की अचानक मौत हो जाने से पूरा परिवार सदमे में है. उस बच्ची की मौत उस समय हुई जब वह पैदल चल रही थी. इसी क्रम में वह गिर गयी और बेहोश हो गयी. परिजन आनन फानन में उसे अस्पताल ले गये, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र के हेबना गांव की है. यहां लखन गंझू की 12 वर्षीय बच्ची नैना कुमारी की मंगलवार को अचानक मौत हो गई. परिजनों के अनुसार बच्ची घर के बाहर पैदल चल रही थी. इसी दौरान वह अचानक जमीन पर गिर पड़ी और बेहोश हो गई. परिजनों के अनुसार, बच्ची के गिरते ही घर में अफरा-तफरी मच गई. आनन फानन में परिजन उसे इलाज के लिए बालूमाथ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे. जहां ड्यूटी पर तैनात डॉ. अशोक कुमार ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. चिकित्सक अशोक कुमार ने बताया कि जिस तरह से बच्ची अचानक गिरकर बेहोश हुई और उसकी मौत हुई है, उससे हार्ट अटैक की संभावना जताई जा रही है. 12 वर्षीय बच्ची की अचानक मौत से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. गांव का माहौल गमगीन हो गया है.