बालुमाथ
नया कोल साइडिंग शुरू करने के विरोध मेंं ग्रामीणों ने सड़क जाम किया
ग्रामीणों का आरोप चार लोगों को लिया गया हिरासत में


झामुमो में प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप गंझु ने कहा कि रात के अंधेरे में अवैध कोयला गिराकर साइडिंग में कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है. रैयत ग्रामीणों ने इसका विरोध किया तो गांव के कुलेश्वर गंझु, शनि गंझु, लालजी गंझु एवं संतोष गंझु को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बसिया ग्राम प्रधान बाबूलाल गंझु ने कहा कि सरकार द्वारा ग्रामसभा को अधिकार दिया गया है. क्षेत्र में कोई भी कार्य हो उसका निर्णय ग्रामसभा करेगी. ग्रामसभा की सहमति के बिना ही यहां कार्य किया जा रहा है.
विरोध करने पर स्थानीय ग्रामीणों को पुलिस द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है. सड़क जाम की सूचना पाकर बालूमाथ पुलिस इंस्पेक्टर परमानंद बिरुवा, थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार पहुंच कर ग्रामीणों से वार्ता की व आश्वासन दिया कि हिरासत में लिए गए चारों ग्रामीणों को शाम तक छोड़ दिया जाएगा एवं बिना ग्रामसभा के साइडिंग में कोयला नहीं गिरने के आश्वासन के बाद सड़क जाम हटाया गया.
मौके पर विशुन गंझू, निर्मल गंझू, असगर अली, मुखिया विमला देवी, चंद्रदेव उरांव, जागेश्वर गंझू, विजय उरांव, राजेंद्र गंझू, जमालु अंसारी, मिन्हाज अंसारी, मंजू देवी, मालदा प्रवीण, लीला देवी, पारो देवी, गीता देवी, खुशबू देवी, अंजू देवी, सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे.