


शहर के सरस्वती विद्या मंदिर के प्रतिका का विसर्जन औरंगा नदी में किया गया. मौके पर प्राचार्य उत्तम कुमार मुखर्जी, ओंकार सहाय, सुरेश ठाकुर, कपिल प्रमाणिक, विकास प्रसाद समेंत विद्यालय के काफी संख्या में बच्चे मौजूद थे. चिल्ड्रेंस कान्वेंट व लातेहार पब्लिक स्कूल की प्रतिमा का विसर्जन मेन रोड में एसबीआई के सामने बड़ा तालाब में किया गया. इसके अलावा डीएवी पब्लिक स्कूल, सीएम एसओई विद्यालय, सीएम एसओई गर्ल्स स्कूल, राजकीय पोलिटेक्निक आदि शैक्षणिक संस्थानों में स्थापित मां सरस्वती की प्रतिमाओं का विसर्जन कर दिया गया.
इसके अलावा शहर के थाना चौक स्थित ज्योति समुदाय, शहीद चौक स्थित दीपक समुदाय, कारगिल पार्क के ज्योति समुदाय, जुबली चौक के अमरदीप संघ, अंबाकोठी में बालक संघ, नागर संघ आदि संघ व समुदायों की प्रतिमाओं विसर्जन भी गाजे बाजे के साथ किया गया. मौके पर स्कूली बच्चों ने एक दूसरे को अबीर भी लगाया और गीतों के धुन पर जम कर थिरके. इससे पहले हवन एवं पूर्णाहुति तथा आरती की गयी.