राज्य
श्री वैष्णव दुर्गा मंदिर के 32 वें वार्षिकोत्सव का कार्यक्रम कलश यात्रा सेे प्रारंभ


इसके बाद बाइपास चौक होते हुए चटनाही स्थित औरंगा नदी छठ घाट पहुंची. यहां वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच कलशों मे में जल भरा गया. कलश यात्रा में श्रद्धालुओं ने जय माता दी का जयघोष किया. इसके बाद कलश यात्रा पुन: मंदिर परिसर पहुंची. यहां आरती कर प्रसाद का वितरण किया गया. कलश यात्रा में मां दुर्गा की प्रतीकात्मक प्रतिमा बनायी गयी थी. मौके पर संरक्षक अभिनंदन प्रसाद, सचिव आशीष टैगोर, सह सचिव रंजीत कुमार व रविंद्र प्रजापति, कोषाध्यक्ष राजू रंजन सिंह, अशोक दास, ओमप्रकाश गुप्ता (राजू), उज्जवल साहू, दीपक विश्वकर्मा, दीपू प्रसाद, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सीतामणी तिर्की, प्रभात कुमार, विशाल कुमार, सुरेश प्रसाद, दुर्गा प्रसाद, प्रदीप प्रसाद, विजय प्रसाद, पंकज प्रसाद गुप्ता, राजू प्रसाद, आकाश कुमार जायसवाल, विजेंद्र दास व परितोष ठाकुर आदि मौजूद थे.


