लातेहार। उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में आपूर्ति विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गयी. उपायुक्त ने बैठक के दौरान राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत राशन उठाव एवं वितरण की स्थिति, झारखंड खाद्य सुरक्षा योजना, पीवीटीजी डाकिया योजना, मुख्यमंत्री दाल-भात योजना, धान अधिप्राप्ति एवं भुगतान, चना दाल वितरण योजना, लाभुकों का ई केवाईसी, पीजीएमएस शिकायत, सुसुप्त राशन कार्ड, समेत अन्य संचालित योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की. उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को सभी पात्र लाभुकों को समय पर एवं पारदर्शी ढंग से योजनाओं का लाभ सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया. उन्होंने राशन वितरण में किसी भी प्रकार की अनियमितता पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी. बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने तथा योजनाओं की सतत निगरानी करने के निर्देश भी दिए गए, ताकि आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो. बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्रवण राम, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, जनसेवक व संबंधित कर्मी मौजूद थे.