राज्य
निर्वाचन कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी: डीसी


उन्होने कहा कि आचार संहिता लागू होने के कारण उसका अनुपालन बेहतर ढंग से हो इसकी भी जिम्मेदारी सभी की होगी. उपायुक्त ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने का निर्देश दिया. कहा कि निर्वाचन से जुड़े सभी कार्य समयबद्ध एवं त्रुटिरहित ढंग से पूर्ण करें. उन्होंने स्पष्ट कहा कि निर्वाचन कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
बैठक में आईटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गगराई , अपर समाहर्ता रामा रविदास, उप निर्वाचन पदाधिकारी मेरी मड़की, अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार, अजय कुमार रजक, सिविल सर्जन डॉ राजमोहन खलखो, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा श्रेयांश, जिला परिवहन पदाधिकारी उमेश मंडल, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्रवण राम, जिला नियोजन पदाधिकारी संतोष कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डा चंदन के अलावा निर्वाचन से संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे.