dps 1 b
latehar-tuiris
carnival 1
RPD NEW NEW
shubh RCC
khushi RCC
राज्‍य

100 डेज टीबी अभियान को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण

लातेहर। जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम के तहत 100 डेज टीबी अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह प्रशिक्षण शुक्रवार को लातेहार सदर अस्पताल के सभागार में जिला यक्ष्मा नियंत्रण पदाधिकारी की उपस्थिति में संपन्न हुआ। प्रशिक्षण सत्र में WHO कंसल्टेंट डॉ. अर्जुन कृष्णा ने निश्चय पोर्टल पर ऑनलाइन डेटा एंट्री की प्रक्रिया और 100 डेज टीबी अभियान की रणनीतियों पर विस्तार से मार्गदर्शन दिया। उन्होंने बताया कि टीबी एक संक्रामक बीमारी है और इसके नियंत्रण के लिए समय पर पहचान एवं उपचार अत्यंत आवश्यक है। डॉ. कृष्णा ने निर्देश दिया कि सभी सीएचओ अपने-अपने क्षेत्रों में 60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों, टीबी मरीजों के संपर्क में आए लोगों, मधुमेह से पीड़ित मरीजों तथा पूर्व में टीबी से ग्रसित रहे व्यक्तियों की पहचान सुनिश्चित करें।इन संभावित रोगियों की स्क्रीनिंग कर समय पर इलाज की व्यवस्था की जाएगी।प्रशिक्षण के दौरान टीबी के लक्षण, जांच प्रक्रिया और उपचार पद्धतियों पर भी विस्तार से चर्चा की गई। कार्यक्रम के समापन पर सीएचओ और एसटीएस को अपने क्षेत्रों में जन-जागरूकता बढ़ाने और सक्रिय निगरानी करने के लिए प्रेरित किया गया। इस पहल से टीबी रोगियों की समय पर पहचान और इलाज सुनिश्चित होगा, जिससे टीबी मुक्त भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने में मदद मिलेगी। प्रशिक्षण कार्यक्रम में डीडीएम, डीपीसी, एसटीएलएस, एसटीएस, सीएचओ सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे।

Nihit

निहित कुमार, नगर संवाददाता, शुभम संवाद, लातेहार

Nihit

निहित कुमार, नगर संवाददाता, शुभम संवाद, लातेहार

Related Articles

Back to top button