लातेहार, 26 दिसंबर। चंदवा प्रखंंड के कामता पंचायत समिति सदस्य अयुब खान ने कामता-सेरक पथ की विशेष मरम्मती कार्य में व्यापक अनियमितता बरते जाने की शिकायत जिला परिषद उपाध्यक्ष अनिता देवी से की है. उन्होने बताया कि ग्रामीण व सुदूरवर्ती क्षेत्रो में विकास कार्यों में व्यापक गड़बड़ी की जा रही है. उन्होने बताया कि झारखंड सरकार के ग्रामीण कार्य विभाग के द्वारा मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत उक्त निर्माण कार्य किया जा रहा है.
Advertisement
गत 27 जनवरी 2024 को इसका शिलान्यास किया गया था. कुल 12.5 किलोमीटर सड़क की मरम्मती का काम किया जाना है. पंसस अयूब खान ने शिकायत की कि मरम्मती कार्य में उपयोग में लाये जा रहे निर्माण सामग्रियां प्राक्कलन के अनुसार नहीं लगायी जा रही है. कामता गांव तक सड़क में पानी की छिड़काव किया जा रहा है लेकिन कामता गांव के आगे ग्रामीण क्षेत्रों में पानी का छिड़काव नहीं किया जा रहा है.
Advertisement
इस कारण सड़क के किनारे रहने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होने बताया कि अगर दूसरे लेयर के कार्य में सुधार नहीं हुआ तो सड़क दो-चार माह में ही उखड़ने लगेगी. उन्होने बताया है कि सड़क मरम्मती कार्य की साईट में सिर्फ संवेदक के मुंशी और मजदूर दिखाई देते हैं. बिना कनीय अभियंता के ही इस कार्य को कराया जा रहा है. इस कारण संवेदक अपनी मनमानी कर रहे हैं.