लातेहार। सड़क सुरक्षा माह के तहत गुरुवार को नागरिक एकादश और प्रशासन एकादश के बीच फैंसी फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया. प्रशासन एकादश ने नागरिक एकादश को 3-0 से हराया.
जिला परिवहन पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से इस मैत्री मैच का आयोजन किया गया. उन्होंने खेल देखने आए दर्शकों को भी सड़क सुरक्षा की जानकारी दी. खिलाड़ियों के द्वारा सड़क सुरक्षा की प्रतिज्ञा लिया गया.
विज्ञापन
लातेहार जिला खेल स्टेडियम में आयोजित फैंसी फुटबॉल मैच में सड़क सुरक्षा के लिए बनाए गए नियमों का पालन कर जीवन को सुरक्षित रखने की बात लोगों ने रखी. सभी लोगों से सड़क सुरक्षा के तहत बनाए गए नियमों के अनुसार वाहन चलाने की अपील की गई. इस फैंसी फुटबॉल मैच में उप विकास आयुक्त सुरजीत सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी अजय कुमार रजक, ज़िला खेल पदाधिकारी संजीत कुमार, मोटरयान निरीक्षक सुनील कुमार राम, सड़क सुरक्षा प्रबंधक तनवीर हुसैन, कांग्रेस प्रदेश प्रतिनिधि पंकज तिवारी, युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष आफताब आलम, ज़िला परिषद सदस्य विनोद उरांव शामिल थे.
इससे पहले उप विकास आयुक्त सुरजीत सिंह ने दुपहिया वाहन चालकों से हेलमेट पहन चलाने की अपील की. इसके अलावा उन्होंने सीट बेल्ट लगाने, ड्रिंक ड्राइव और ओवरस्पीड वाहन नहीं चलाने की अपील की. उन्होंने हिट एंड रन गुड समेरिटन आदि की भी जानकारी दी.





