डीसी एसपी ने मतदान पदाधिकारी और कर्मियों को रवाना किया
कहा: निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराना प्रशासन की पहली प्राथमिकता

Latehar: आगामी 13 नवंबर को झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में लातेहार के लातेहार विधानसभा एवं मनिका विधानसभा क्षेत्र में चुनाव संपन्न होंगे. इसे लेकर गत 11 नवंबर से ही मतदान पदाधिकारी और कर्मियों को कलस्टर और मतदान केन्द्रों के लिए रवाना किया जा रहा है.
मंगलवार को भी डीसी उत्कर्ष गुप्ता और एसपी कुमार गौरव ने भारत माता भवन परिसर में बनाए गए डिस्पैच सेंटर से मतदान पदाधिकारियों शुभकामनाओं के साथ रवाना किया. इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने मतदान कर्मियों को उपलब्ध कराई जा रही सामग्रियों व अन्य कार्यों का जायजा लिया. उपायुक्त ने मतदान कर्मियों को संबंधित पोलिंग पार्टी एवं पुलिस के जवानों के साथ समन्वय स्थापित कर मतदान कार्यों का सफल संचालन सुनिश्चित करने की बात कही. उन्होंने बताया कि सभी मतदान कर्मियों की सुरक्षा व्यवस्था के साथ कलस्टरों में भोजन, पानी, शौचालय, निर्बाध बिजली की व्यवस्था एवं कलस्टरों में चिकित्सीय दल की भी प्रतिनियुक्ति की गई है. उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने सभी को शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त तरीके से मतदान संपन्न कराने हेतु मतदान कर्मियों को कई आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिए.



