लातेहार
आइये जानें जन वितरण प्रणाली की दुकानों से क्या-क्या मिलती है सुविधायें
लातेहार। जिला आपूर्ति पदाधिकारी रश्मि लकड़ा ने विभागीय योजनाओं की जानकारी और इसका लाभ उठान की अपील की. उन्होने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 (NFSA) से आच्छादित प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत लातेहार जिला के (PHH) पूर्वविक्ता प्राप्त गृहस्थ परिवार के प्रति सदस्य को प्रत्येक माह 03 किलो ग्राम चावल एवं 02 किलो ग्राम गेहूं कुल पांच किलो ग्राम खाद्यान्न मुफ्त उपलब्ध कराया जा रहा है.


