लातेहार
अगर नहीं जमा किया होल्डिंग टैक्स तो काटा जा सकता है पानी कनेक्शन


लातेहार। चालू वित्तीय वर्ष अगले माह समाप्त होने वाला है. ऐसे में नगर पंचायत लातेहार ने बकाया होल्डिंग टैक्स की राशि वसूली अभियान तेज कर दिया है. नगर प्रशासक राजीव रंजन के निर्देश पर नगर पंचायत के जन सुविधा केंद्र के टीम लीडर आदित्य कुमार सिंह एवं टैक्स कलेक्टर बिरसा उराव के द्वारा बकायेदारों को सूचीबद्ध किया जा रहा है.


