लातेहार
वन शक्ति मंदिर, रूद मूर्तिया में भंडारा कल


लातेहार। राष्ट्रीय उच्च पथ 75 पर चंदवा के रूद मूर्तिया गांव में अवस्थित वन शक्ति मंदिर परिसर नौं वां वार्षिकोत्सव भंडारा का आयोजन किया जायेगा. यह भंडारा लातेहार के मेसर्स मां चिन्तपूर्णी इंटरप्राइजेज के द्वारा आयोजित किया जा रहा है.
