राज्य
वन विभाग ने जब्त की अवैध लकड़ियां
लातेहार। वन विभाग की टीम ने करीब 40 हजार रूपये कीमत की अवैध लकड़ियां बरामद की है. जिले के बरवाडीह प्रखंड क्षेत्र के अमवाटीकर जंगल में वन विभाग ने छापेमारी अभियान चलाकर अवैध रूप से छुपाकर रखी गई लकड़ियां बरामद की है. वनों के क्षेत्र पदाधिकारी बरवाडीह अजय टोप्पो के निर्देश पर यह कार्रवाई क गयी है. वन विभाग की टीम ने जंगल की झाड़ियों में छिपाकर रखे गए कुल 30 पटरा काझी, 3 सखुआ और 3 बीया चौपाल की लकड़ी बरामद की.
विज्ञापन
_ बरामद लकड़ियों की कुल अनुमानित कीमत लगभग 40 हजार रुपए विभाग द्वारा बतायी गयी है. इस विशेष अभियान में वनपाल रामनिवास, नंदलाल साहू, नवीन प्रसाद समेत सात अन्य जवान शामिल थे. बताया जा रहा है कि यह लकड़ी अवैध कटाई कर जंगल में छुपाई गई थी और इसे जंगल से छुपा कर बाहर भेजने की योजना थी.
विज्ञापन
वन विभाग के अधिकारियों ने इस कार्रवाई को जंगलों की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण कदम बताया और कहा कि अवैध लकड़ी कटाई को रोकने के लिए विभाग लगातार सतर्कता बरत रहा है. इस मामले में आगे की जांच जारी है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
विज्ञापन




