
लातेहार। जिला मुख्यालय के पत्रकारों के द्वारा शहर के स्वामी विवेकानंद पार्क में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर बतौर अतिथि जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डा चंदन मौजूद थे. डा चंदन ने अपने संबोधन में कहा कि होली न सिर्फ रंगोंं का वरन आपसी भाइचारा और सामाजिक सोहार्द का त्यौहार है.
Advertisement
उन्होने कहा कि जब होली का त्यौहार आता है तो प्रकृति की नैसर्गिक खुबसूरती देखते बनती है. डा चंदन ने कहा कि प्रकृति ने लातेहार को अपनी नैसर्गिक खुबसूरती से नवाजा है. होली में लातेहार के जंगलों में फैली पलास के फूलों की खुशबू लोगों को होेली का आभास पूर्व में करा देती है.
Advertisement
कार्यक्रम में पत्रकारों ने अपने कविता व शायरी से माहौल को खुशनुमा बना दिया. वरीय पत्रकार आशीष टैगोर ने आज बृज में होली रे रसिया, रंग बरसे भीगे चुनरवाली और होली के दिन दिल खिल जाते हैं रंगों में रंग मिल जाते हैं समेंत होली के कई गीत कर माहौल को होलियाना बना दिया.
Advertisement




