लातेहार
खरना संपन्न, अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य कल

लातेहार। लोक आस्था का महापर्व चैती छठ पिछले मंगलवार को नहाय खाय के साथ आरंभ हो गया है. बुधवार को खरना संपन्न किया गया. इस मौके पर छठ व्रतियों ने मिट्टी के चूल्हे पर आम की लकड़ी की जलावन से खरना के प्रसाद के रूप में खीर बना कर प्रसाद ग्रहण किया.

Advertisement
इसके बाद छठ व्रतियों का 36 घंटे निर्जला उपवास शुरू हो गया. इससे पहले छठ व्रतियों को नदी व अन्य जलाशयों में स्नान कर छठी मईया का आह्वन करते देखा गया. औरंगा नदी मुख्य छठ घाट में काफी छठ व्रतियों ने स्नान कर माता आह्वन किया. गुरूवार को अस्ताचलगामी सूर्य और शुक्रवार को उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया जायेगा. छठ पूजा को लेकर पूरा शहर छठ मइया के गीतों से गुंजायमान हो गया है. लोग भक्ति सागर में गोते लगा रहे हैं.
Advertisement
छठ महापर्व को लेकर श्रद्धालुओं में भी जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. शहर के मुख्य छठ घाट चाणक्यनगरी स्थित औरंगा नदी घाट में श्री सूर्यनारायण पूजा समिति के द्वारा छठ व्रतियों के लिए हर प्रकार की सुविधायें दी जा रही है. समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि औरंगा नदी छठ घाट में प्रकाश व ध्वनि विस्तारक यंत्र की भी व्यवस्था की गयी है. औरंगा नदी में छठ व्रतियों के लिए अस्थायी स्नानागार बनाये गये हैं. इसके अलावा तोरणद्वार भी बनाये गये हैं

विज्ञापन के लिए संपर्क करें
9471504230/9334804555



