लातेहार
शिक्षा का अलख जगा रहा है बनवारी साहु महाविद्यालय, 15 को है 42 वां स्थापना दिवस

आशीष टैगोर
लातेहार। जब लातेहार में समुचित संसाधन नहीं थे, उस समय से बनवारी साहु महाविद्यालय क्षेत्र में उच्च शिक्षा का अलख जगा रहा है. आज इस महाविद्यालय से निकले कई छात्र सरकारी ओहदों पर हैं. अगले 15 अप्रैल को बनवारी साहू महाविद्यालय अपना 42 वां स्थापना दिवस मनायेगा. प्राचार्य प्रो प्रदीप कुमार तिवारी ने बताया कि इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि चतरा लोकसभा सांसद एवं शासी निकाय अध्यक्ष कालीचरण सिंह और बतौर विशिष्ट अतिथि नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. संजय कुमार मिश्रा होगें. इस मौके पर खेलकूद समेंत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जायेगा. बता दें कि शहर के बनवारी साहु कॉलेज को राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्ययन परिषद (नैक) से साल 2023 में बी ग्रेड की मान्यता मिल चुका है.






