लातेहार
आठ साल पहले दिल्ली काम करने गयी लड़की का रेस्क्यू किया गया


लातेहार। साल 2017 में दिल्ली काम करने गयी एक लड़की का लातेहार पुलिस ने दिल्ली में रेस्क्यू कर लातेहार लाया और परिजनों को सौंप दिया. दरअसल जिले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र की चीरोपाठ ग्राम निवासी अंजेला नगेशिया आज से आठ साल पहले दिल्ली में घरेलु काम करने गयी थी. 2018 से उसका कुछ अता पता नहीं चल रहा था. लातेहार की साइबर सेल की मदद से उसका दिल्ली में रेस्क्यू कर लातेहार ला कर परिजनों को सौंप दिया गया.
