लातेहार
नुक्कड़ नाटक कर स्वच्छता का दिया गया संदेश


लातेहार। सॉलिड एवं लिक्विड रिसोर्स मैनेजमेंट (एसएलआरएम) के तहत ठोस व तरल अवशिष्ट प्रबंधन के सफल क्रियान्वयन के लिए शहरी क्षेत्र में स्वच्छता के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से लोगो को जागरूक किया जा रहा है. मंगलवार को नगर पंचायत लातेहार के वार्ड नंबर दो में जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय,लातेहार के द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया.
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जिले को सुंदर, स्वच्छ रखने के साथ-साथ घरों से निकलने वाले गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग डस्टबिन में रखने का संदेश दिया गया. कलाकारों द्वारा गीले कचरे (जैसे कि खाने-पीने का कचरा, सब्जी के छिलके, आदि) को हरे रंग के डस्टबिन में डालने एवं सूखे कचरे (जैसे कि प्लास्टिक, कागज, आदि) को लाल रंग के डस्टबिन में डालने हेतु जागरूक किया गया.
मौके पर यादव कला जत्था कलाकारों ने दलनायक नागेश्वर यादव के निर्देशन में सड़क सुरक्षा पर नुक्कड़ नाटक कर जीवन रक्षा के तरीके भी बताये. 