
लातेहार। प्रेस क्लब, लातेहार की सदस्यता के अब तक जिले के सभी प्रखंडों के कुल 110 पत्रकारो ने आवेदन दिया है. 16 अक्टूबर को जिला मुख्यालय में सदस्यता अभियान चलाया जायेगा. इस आशय की जानकारी प्रेस क्लब के महासचिव राजीव कुमार मिश्रा ने दी. उन्होने बताया कि 16 अक्टूबर को जिला मुख्यालय के जन संपर्क कार्यालय में सदस्यता अभियान चलाया जायेगा. उन्होने बताया कि जिले के वरीय पत्रकारों से संपर्क कर उनसे प्रेस क्लब की सदस्यता ग्रहण करने हेतु आग्रह किया जायेगा.
उन्होने बताया कि 15 अक्टूबर को जिले के चंदवा प्रखंड के पथ निर्माण विभाग के आईबी में सदस्यता अभियान चलाया गया. इसमें कुल 13 पत्रकारों ने प्रेस क्लब की सदस्यता के लिए आवेदन दिया. जबकि इससे पहले महुआडांड़ गारू और सरयु प्रखंड में कुल 19 पत्रकारों ने सदस्यता के लिए आवेदन दिया है. बालुमाथ व बारियातू प्रखंड में 23, बरवाडीह में 14, मनिका में 10, हेरहंज प्रखंड में आठ पत्रकारों ने प्रेस क्लब की सदस्यता हेतु आवेदन दे चुके हैं.
बता दें कि पिछले आठ अक्टूबर से ही प्रेस क्लब के गठन के लिए सदस्यता अभियान जारी है. श्री मिश्रा ने बताया कि प्रेस क्लब के सदस्य की पात्रता के लिए किसी भी मीडिया हाउस का प्रेस कार्ड अथवा पत्रकार होने से संबंधित कोई भी प्रमाण पत्र का होना जरूरी है.



