
लातेहार। वज्रपात से एक युवक की मौत हो गयी. घटना जिले के हरेहंज प्रखंड के चिरू गांव में सोमवार की देर शाम हुई. बताया जाता है कि चिरू ग्राम निवासी बारिक अंसारी (18) पिता जुबेर अंसारी अपने कामों को निपटा कर घर लौट रहा था.
इसी बीच अचानक बारिश शुरू हो गयी. इसी दौरान हुई वज्रपात की चपेट मे वह आ गया. सूचना मिलने पर स्थानीय लोगों की मदद से परिजन उसे सामुदायिक अस्पताल, बालुमाथ ले गये. यहां डा सुरेंद्र कुमार ने उसकी जांच की. जांच के बाद उन्होने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद से न सिर्फ परिजन वरन पूरा गांव गमगीन है. घर वालों का रो रो कर बुरा हाल है.
मौजूद लोगों ने बताया कि बारिक बहुत ही मिलनसार था और हर सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेता था. घटना की सूचना मिलने पर आसपास के लोग भी अस्पताल व उसके घर पहुंचे और उन्हे ढांढ़स बंधाया. पोस्टमार्टम के बाद उसका अंतिम संस्कार मंंगलवार को किया गया.




