लातेहार
रेलवे ट्रैक के पास गंभीर हालत में मिला पांच वर्षीय बच्चा
लातेहार: सीआइसी सेक्शन के बरकाकाना-बरवाडीह रेलखंड के रिचुघुटा रेलवे स्टेशन से तकरीबन दो किलोमीटर की दूरी पर धरधरी पुल के पास रेलवे ट्रैक के किनारे एक पांंच वर्षीय बच्चा गंभीर रूप से जख्मी और अचेत अवस्था में मिला. उसकी पहचान कृष्णा कुमार पिता मनोज कुमार ग्राम नावाटोली (इचाक) के रूप में की गयी है.
Advertisement
बच्चे के सिर में काफी गंभीर चोट है और काफी रक्तस्त्राव हुआ है. रेलवे की-मैन ने इसकी सूचना स्टेशन मास्टर को दी. इसके बाद स्थानीय समाजसेवी सह रेडक्रॉस सोसायटी, लातेहार के कोषाध्यक्ष विशाल चंद्र साहु ने आरपीएफ की मदद से उसे सदर अस्पताल लाया. यहां उसका प्राथमिक इलाज कर रिम्स रेफर कर दिया गया है. बच्चा कैसे जख्मी हुआ इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है.
Advertisement



