लातेहार
युवती के साथ दुष्कर्म, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

लातेहार। बुधवार की शाम सदर थाना क्षेत्र में एक युवती के साथदुष्कर्म करने का एक मामला प्रकाश में आया है. घटना को दो युवकों ने अंजाम दिया. जैसी की जानकारी मिली है एक युवती लातेहार शहर से अपने गांव पैदल लौट रही थी. इसी दौरान मोंगर रोड में विद्यालय के पास उस युवती ने एक बाइक को आता देख कर उससे लिफ्ट मांगी. बाइक में दो युवक सवार थे. उन्होने उसे लिफ्ट दे दी. लेकिन वह दोनो युवक उस युवती को उसके गांव नहीं ले जा कर उदयपूरा गांव ले गये और वहां उसके साथ जंगल में दुष्कर्म किया.

इसके बाद युवकों ने उसे वहीं छोड़ दिया और वहां से फरार हो गये. युवती किसी प्रकार लातेहार महिला थाना पहुंची और घटना की पूरी सुनाई. युवती के लिखित आवेदन पर महिला थाना में कांड संख्या 11/2025 बीएनएस के विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया. मामला दर्ज होन के बाद एसपी कुमार गौरव के निर्देश पर एसडीपीओ अरविंद कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई. टीम में सदर थाना प्रभारी रमाकांत गुप्ता और महिला थाना प्रभारी दीपाली महली शामिल थी.

पुलिस ने छापामारी कर दोनों आरोपियों को मनिका थाना क्षेत्र के लाली गांव से गिरफ्तार कर लिया है. उनकी पहचान सोनू ठाकुर पिता शंभू नाथ ठाकुर और राहुल ठाकुर पिता विजय ठाकुर (दोनों लाली, मनिका) के रूप में हुई है. दोनो रिस्ते मे चचेरे भाई हैं. दोनो लातेार के धर्मपुर मुहल्ला में अपनी सैलून बंद कर बाइक से ससुराल जा रहे थे. इसी क्रम में युवती ने उनसे लिफ्ट मांगी थी. पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल जांच कराकर अग्रतर कार्रवाई में जुट गई है.




