लातेहार
पश्चिम बंगाल से बाइक सवार सैलानियों का दल पहुंचा लातेहार के होटल कार्निवाल
पर्यटकों की पहली पसंद बनता जा रहा है होटल कार्निवाल


ASHISH TAGORE
लातेहार। जिला मुख्यालय के जुबली रोड ( पोलिटेक्निक रोड) में अवस्थित होटल द कार्निवाल अब पर्यटकों की पहली पसंद बनता जा रहा है. रोज काफी संख्या में यहां पर्यटक पहुंच रहे हैं. बता दें कि बारिस के दिनों में नेतरहाट व महुआडांड़ के लोध फॉल आदि देखने के लिए काफी संख्या में सैलानी आते हैं. इन दिनों पश्चिम बंगाल के मिदनापुर जिले से पर्यटकों का एक दल बाइक से होटल कार्निवाल पहुंचा है. कुल पांच बाइक में 10 पर्यटक हैं. दल दो दिनों तक इस होटल में रहा. उन्होने इसकी ऑनलाइन बुकिंग ट्रेवेल एजेंसी लातेहार टूरिज्म के गोविंंद पाठक से करायी थी.

लातेहार आाने के बाद पर्यटकों में लातेहार और होटल कार्निवाल की मुक्त कंठ से प्रशंंसा की. उन्होने कहा कि जैसी लातेहार की खुबसूरती है वैसी ही खुबसूरती होटल कार्निवाल की है. दल के चोयान घोष ने होटल कार्निवाल की प्रशंसा करते हुए कहा कि इसका लॉन काफी बड़ा है. खुले लॉन में बैठ कर सामने तपा की पहाड़ी का दीदार करना काफी मनोरम लगता है. उन्होने बताया कि वे लोग दो दिनों नेतरहाट और आसपास के जगहों में घुमा. नेतरहाट काफी अच्छी जगह है, लेकिन वहां होटल काफी महंगे हैं, उसके अनुपात में होटल कानिर्वाल काफी सस्ता और अच्छा है. यहां नेतरहाट से आधे रेट पर होटल में कमरे मिल गये. यहां रहने में भी कोई परेशानी नहीं हुई. सुबह नेतरहाट के लिए दिन भर घुम कर रात में यहां पहुंच गये. सुबह में फिर ललमटिया डैम व तपा पहाड़ गये. दोनो अच्छी जगह है.




