


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी ने कहा कि इस अभियान का मुख्य लक्ष्य महिलाओं में जागरूकता, पोषण की स्थिति सुधारना, नियमित स्वास्थ्य जांच को बढ़ावा देना और सुरक्षित मातृत्व सुनिश्चित करना है. स्वस्थ महिला ही परिवार और समाज की मजबूती की आधारशिला होती है, इस संदेश को जन-जन तक पहुंचाना इसका मूल उद्देश्य है.
उप विकास आयुक्त सैय्यद रियाज अहमद ने बताया कि यह विशेष अभियान 17 सितम्बर से दो अक्तूबर तक जिले के सभी स्वास्थ्य उप केंद्रों से लेकर जिला अस्पताल तक संचालित किया जाएगा. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और उन्हें समय पर चिकित्सीय सुविधाएं प्रदान करना है. इन शिविरों में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम महिलाओं के स्वास्थ्य परीक्षण के साथ-साथ माहवारी स्वच्छता और मातृत्व से जुड़ी समस्याओं पर परामर्श देगी. सिविल सर्जन ने बताया कि जिले के सभी प्रखंडों में यह अभियान चरणबद्ध तरीके से चलाया जाएगा.
आगे उन्होंने कहा कि महिला स्वास्थ्य को प्राथमिकता देना समय की जरूरत है क्योंकि स्वस्थ नारी ही सशक्त परिवार और मजबूत समाज का निर्माण कर सकती है. कार्यक्रम में मातृत्व व शिशु स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने पर जोर दिया गया. इस मौके पर अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रथ रवाना किया. मौके एसीएमओ डा शोभना, चिकित्सा प्रभारी धर्मशीला चौधरी के अलावा कई चिकित्सक, स्वास्थ्यकर्मी, जनप्रतिनिधि और सेविका, सहायिका आदि मौजूद थे. 