लातेहार
अज्ञात बोलेरो की चपेट में आने से युवक घायल


इसी दौरान एनएच-39 रांची–मेदिनीनगर मुख्य मार्ग पर स्थित त्रिवेणी स्कूल के समीप एक अज्ञात बोलेरो वाहन ने अपने चपेट में धक्का मार दी, धक्का मारने के बाद बोलेरो चालक मौके से फरार हो गया. घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए घायल युवक को सड़क से उठाया और इसकी सूचना एंबुलेंस सेवा को दी. एंबुलेंस की मदद से घायल को चंदवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, चंदवा लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसका प्राथमिक उपचार किया. समाचार लिखे जाने तक उसका इलाज किया जा रहा था.
