cele n
SS SUPERMART 4 x6
parween
Lat
carnival 1
lps 1
alisha 1
rachna
RPD NEW NEW
mahi
लातेहार

शिक्षा का अलख जगा रहा है बनवारी साहु महाविद्यालय, 15 को है 42 वां स्‍थापना दिवस

आशीष टैगोर 

लातेहार। जब लातेहार में समुचित संसाधन नहीं थे, उस समय से बनवारी साहु महाविद्यालय क्षेत्र में उच्‍च शिक्षा का अलख जगा रहा है. आज इस महाविद्यालय से निकले कई छात्र सरकारी ओहदों पर हैं. अगले 15 अप्रैल को बनवारी साहू महाविद्यालय अपना 42 वां स्‍थापना दिवस मनायेगा. प्राचार्य प्रो प्रदीप कुमार तिवारी ने बताया कि इस मौके पर बतौर मुख्‍य अतिथि चतरा लोकसभा सांसद एवं शासी निकाय अध्यक्ष कालीचरण सिंह और बतौर विशिष्ट अतिथि नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. संजय कुमार मिश्रा होगें. इस मौके पर खेलकूद समेंत सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जायेगा. बता दें कि शहर के बनवारी साहु कॉलेज को राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्ययन परिषद (नैक) से साल 2023 में बी ग्रेड की मान्यता मिल चुका है.

प्राचार्य प्रो पीके तिवारी

Advertisement क्षेत्र में शिक्षा का बेहतर ज्‍योत जला रहा है बनवारी साहु महाविद्यालय

बता दें कि बनवारी साहु डिग्री कॉलेज क्षेत्र में बेहतर शिक्षा का अलख जगाने का भरसक प्रयास कर रहा है. 15 अप्रैल 1984 में स्थानीय समाजसेवी बनवारी साहु के परिजनों द्वारा इस कॉलेज की स्थापना की गयी थी. पहले यह महाविद्यालय स्‍व बनवारी साहु के मेन रोड स्थित (तत्‍कालीन कॉ-आपरेटि‍व बैंक के सामने वाली गली) आवासीय परिसर में चलता था. बाद में इसे बानपुर इलाके में स्‍व साहु की दान दी गयी भूमि में नया भवन बना कर यहां स्‍थानांतरित किया गया. 1987  में इस कॉलेज को रांची यूनिवर्सिटी से संबद्धता प्रदान की गयी. मेदिनीनगर में नए नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय की स्थापना से पहले स्नातकोत्तर शिक्षा का एकमात्र केंद्र रहा है. आज इस कॉलेज में  तीन हजार से भी अधिक छात्र हैं. तकरीबन सभी विषयों के व्याख्यता यहां उपलब्ध हैं. 7.17 एकड़ के क्षेत्र में फैला यह महाविद्यालय सुंदर हरियाली, अच्छे बुनियादी ढांचे और सुविधाओं से लैस है.  परिसर में इग्नू अध्ययन केंद्र और झारखंड राज्य मुक्त विश्वविद्यालय की अतिरिक्त सुविधाएं उपलब्‍ध हैं.

Advertisement 

2017 में कॉलेज को यूजीसी से 2-एफ में पंजीकृत किया गया

साल 2011 में इसी कॉलेज के छात्र रह चुके वैद्यनाथ राम जब प्रदेश के शिक्षा मंत्री बने तो उनके प्रयास से इस कॉलेज को आर्ट्स व कॉमर्स स्ट्रीम में स्थायी संबद्धता प्रदान की गयी. साल 2017 में कॉलेज को यूजीसी से 2-एफ में पंजीकृत किया गया. इसके बाद से ही इस कॉलेज के कर्मी नैक से मूल्यांकन की तैयारी में जुटे थे. एक जनवरी 2023 को नैक के लिए एसएसआर अपलोड किया गया और नैक ने एक मार्च 2023 को एसएसआर को स्वीकृति दे दी. इसके बाद  28 और 29 अप्रैल 23 को नैक की पीयर टीम ने कॉलेज का भौतिक निरीक्षण किया और इसे बी ग्रेड दिया. पीयर टीम में बतौर चेयरमैन विद्यासागर विश्वविद्यालय मिदनापुर पश्चिम बंगाल के कुलपति डॉ दामोदर मिश्रा, कॉर्डिनेटर के रूप में स्कूल ऑफ एजुकेशन जंतपली महेंद्रगढ़ हरियाणा की डॉ सारिका शर्मा और सदस्य के रूप में मेरठ कॉलेज मेरठ उत्तर प्रदेश की डॉ एमपी सिंह शामिल थे. उन्‍होने कॉलेज का भौतिक निरीक्षण किया था.

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button