SS SUPERMART 4 x6
cele n
carnival 1
parween
Lat
WhatsApp Image 2025-10-07 at 2.11.55 PM
lps 1
alisha 1
pa
rachna
RPD NEW NEW
mahi
बरवाडीहराज्‍य

आदिवासियों के हक और अधिकार नहीं मिलने तक जारी रहेगी लड़ाई : कन्हाई सिंह

Advertisement

बरवाडीह (लातेहार) । शनिवार को विश्व आदिवासी दिवस के  अवसर पर संयुक्त ग्राम सभा मंच, बरवाडीह के तत्वधान में पुराना प्रखंड कार्यालय स्थित नरेगा सहायता केंद्र के प्रांगण में आदिवासी दिवस मनाया गया. मौके पर रंगारंग आदिवासी सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. आदिवासी दिवस की शुरुआत झांकी निकाल कर की गई, जिसमें सभी सांस्कृतिक टीम के साथ साथ सैकड़ों ग्रामीण बस स्टैंड से लेकर बाजार होते हुए जल जंगल जमीन हमारा है, विश्व के आदिवासी एक हों जैसे नारों के साथ रेलवे क्वार्टर से होते हुए पुनः पुराने प्रखंंडपरिसर पहुंचा. तत्पश्चात भगवान बिरसा मुंडा के प्रतिमा का माल्यार्पण जिप सदस्य कन्हाई सिंह एवं सभी ग्राम प्रधान के द्वारा संयुक्त रूप से की गई.

Advertisement

सत्र की शुरुआत में जेम्स हेरेंज के द्वारा आदिवासियों के इतिहास को विस्तार पूर्वक बताते हुए कहा गया कि, आदिवासी विश्व के सबसे पुराने लोग हैं, जिन्हें एथनिक समाज कहा जाता है. एथनिक समाज वैसे लोगों के समूह को कहा जाता है जिनकी अपनी पहचान, संस्कृति, भाषा, रीति-रिवाज और परंपराएं होती हैं, जो उन्हें मुख्यधारा के समाज से अलग बनाती हैं. संयुक्त राष्ट्र संघ ने 1994 में इस एथनिक समाज को अपनी विशिष्ट पहचान के साथ रहने देने और उसकी सुरक्षा के लिए विश्व आदिवासी दिवस मनाने की शुरुआत की थी. आज भी जब विश्व आदिवासी दिवस का आयोजन होता है, तो इस बात पर बहस जरूर होती है कि क्या आदिवासियों को उनका हक मिल रहा है या उन्हें अपनी विशिष्ट पहचान से दूर किया जा रहा है.

Advertisement

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य कन्हाई सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि, आज विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर, हम सब यहां एकत्रित हुए हैं ताकि आदिवासी समुदाय की समृद्ध संस्कृति, उनकी विरासत और उनके योगदान को पहचान सकें. आदिवासी समुदाय ने सदैव अपनी प्रकृति के प्रति समर्पण और संवेदनशीलता का प्रदर्शन किया है. उनकी जीवनशैली और ज्ञान ने हमें प्रकृति के साथ सामंजस्य बिठाने और उसे संरक्षित करने का महत्वपूर्ण संदेश दिया है.  उन्होंने कहा कि आज के दिन, हमें आदिवासी समुदाय के अधिकारों और उनकी भलाई के लिए एकजुट होने की आवश्यकता है. हमें उनकी आवाज सुननी होगी. उनकी जरूरतों को समझना होगा और उनके साथ मिलकर एक समावेशी और न्यायपूर्ण समाज की दिशा में काम करना होगा. मौके पर संयुक्त ग्राम सभा मंच के मिथिलेश कुमार, अब्रेंसिया लकड़ा, संजय कुमार, संदीप सिंह, रामजन्म सिंह, प्रयाग सिंह, विमल सिंह , मकलदेव सिंह, महेंद्र सिंह एवं सभी गांवों के ग्राम प्रधान समेत सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित हुए.

Mayank Wishwkarma

संवाददाता, शुभम संवाद, बरवाडीह ( लातेहार)

Mayank Wishwkarma

संवाददाता, शुभम संवाद, बरवाडीह ( लातेहार)

Related Articles

Back to top button