लातेहार
सांसद के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन, 41 यूनिट रक्त संग्रह
सांसद ने जन्मदिन को खास बनाने के लिए धन्यवाद दिया


लातेहार। चतरा सांसद कालीचरण सिंह के जन्मदिन के अवसर पर रक्त केंद्र लातेहार में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. रक्तदान शिविर का उद्घाटन सांसद सांसद श्री सिंह ने फीता काटकर किया. इस अवसर पर संबोधित करते हुए सांसद श्री सिंह ने उनके जन्म दिन को खास व यादगार बनाने के लिए लोगों को धन्यवाद दिया. उन्होने कहा कि उनके जन्मदिन पर रक्तदान कर रक्तदाताओं ने उन्हें अपना ऋणी बना दिया है. सांसद ने कहा कि रक्तदान बहुत ही पुनित कार्य है. 
आपके द्वारा किये गये रक्तदान से किसी की जान बच सकती है. रक्तदान शिविर में कुल 41 यूनिट्स रक्त संग्रह किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ.चंदन कुमार सिंह (जिला स्वास्थ्य प्रतिनिधि) और मंच संचालन जिला सांसद प्रतिनिधि (शिक्षा विभाग) विकास तिवारी ने किया. इस अवसर जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी, सिविल सर्जन डॉ राजमोहन खलखो, भाजपा जिला अध्यक्ष वंशी यादव, पूर्व विधायक हरिकृष्ण सिंह, बनहरदी कोल माइनिंग के जीएम निरोध कुमार मलिक एवं एजीएम सिद्धार्थ शंकर आदि मौजूद थे.
एसएसवी 32 वाहिनी के कमाडेंट राजेश सिंह की अपील पर 25 जवानों ने रक्तदान किया. इससे पहले डॉ चंदन कुमार सिंह ने सांसद का बुके भेंट कर स्वागत किया. इस अवसर पर ब्लड बैंक प्रभारी डॉ धर्मशीला चौधरी, विनय कुमार सिंह ( लैब तकनीशियन) के अलावा हरिशंकर मिश्रा, प्रमिला कुमारी, शोएब अख्तर एवं जुनैद अली को रक्तदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया. मौके पर नागमनी कुमार, मुकेश कुमार, अजित कुमार साव, वेद प्रकाश, अतुल कुमार, राहुल कुमार आदि मौजूद थे. 