लातेहार
जिले में 21 नवंबर से 15 दिसंबर तक लगेगा शिविर, मिलेगा योजनाओं का लाभ
मईयां सम्मान योजना का लाभ लेने के लिए दे सकते हैं आवेदन
लातेहार। झारखंड सरकार के निर्देश पर आगामी 21 नवंबर से 15 दिसंबर तक आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया जायेगा. लातेहार जिले में भी उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता के निर्देश पर 21 नवंबर से आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार के तहत शिविर का आयोजन किया जायेगा. जिले के सभी प्रखंडों में पंचायतवार शिविरों का आयोजन किया जायेगा. इसके लिए तिथियां निर्धारित कर दिया गया है. शिविर में सरकार की महत्वकांक्षी मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना के अलावा झारखंड सरकार के द्वारा चलायी जा रही अन्य योजनाओं का लाभ लिया जा सकता है.







