राज्य
अध्यक्ष पद के प्रत्याशी पांच लाख और वार्ड पार्षद के प्रत्याशी अधिकतम एक लाख रूपये खर्च कर सकेगें
बज गया नगर निकाय चुनाव का बिगूल, 23 को होगा चुनाव, मतगणना 27 को


जिला प्रशासन निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए कृतसंकल्प है. उपायुक्त ने बताया कि प्रपत्र–5 में निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन दिनांक 28 जनवरी को पूर्वाह्न 11:00 बजे किया जाएगा. नामांकन करने की तिथि 29 जनवरी से 04 फरवरी तक निर्धारित की गई है. स्क्रूूूूटनी 05 फरवरी को किया जायेगा. जबकि नाम वापस लेने की तिथि 06 फरवरी तथा निर्वाचन प्रतीक आवंटन की तिथि सात फरवरी निर्धारित है. उपायुक्त ने मतदान 23 फरवरी को प्रातः 07:00 बजे से अपराह्न 05:00 बजे तक कराया जाएगा. जबकि मतगणना दिनांक 27 फरवरी को प्रातः 08:00 बजे से प्रारंभ होगा.
अध्यक्ष पद के अभ्यर्थियों का नामांकन अपर समाहर्ता का कार्यालय में किया जायेगा. जबकि वार्ड संख्या 01 से 05 के लिए अनुमंडल पदाधिकारी का कार्यालय, वार्ड संख्या 06 से 10 के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय और वार्ड पार्षद 11 से 15 के लिए जिला आपूर्ति पदाधिकारी का कार्यालय में नामांकन किया जायेगा. नगर पंचायत के 15 वार्डों में चुनाव के लिए कुल 22 मतदान केंद्र बनाये गये हैं.
मतगणना राजकीय पेालिटेक्नि स्थित वज्रगृह में होगा. नगर पंचायत चुनाव में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी पांच लाख रूपये एवं वार्ड पार्षद के प्रत्याशी अधिकतम एक लाख रूपये खर्च कर सकेगें. प्रेस वार्ता में उप विकास आयुक्त सैय्यद रियाज अहमद, अपर समाहर्ता रामा रविदास, उप निर्वाचन पदाधिकारी मेरी मड़की, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा श्रेयांश, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन आदि मौजूद थे. 