lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
लातेहार

हेमंत सरकार में भ्रष्टाचार बना शिष्टाचार: सुदेश महतो

लातेहार। आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री सुदेश महतो ने कहा है कि झारखंड में भ्रष्टाचार अब शिष्टाचार बन चुका है. जनता दरबार के नाम पर सरकार पिकनिक मना रही है. उन्होंने छात्रों–युवाओं से नया झारखंड बनाने के लिए संघर्ष की तैयारी करने का आह्वन किया. श्री महतो मंगलवार को नगर भवन, लातेहार में आयोजित कार्यकर्त्ता सम्‍मेलन सह मिलन समारोह को संबोधित कर रहे थे.

https://driver.jugnoo.in/AH5JKGMmWXb

इस अवसर पर उन्होंने संगठन की मजबूती, कार्यकर्ताओं की भूमिका तथा झारखंड के विकास से जुड़े मुद्दों पर अपने विचार साझा किए. कार्यक्रम में क्षेत्र भर से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे. उन्‍होने आगे कहा कि श्री महतो ने कहा कि वर्तमान हेमंत सरकार में झारखंड में भ्रष्टाचार और माफिया का बोलबाला हो गया है. छात्रों एवं युवाओं के भविष्य की सरकार को चिंता नहीं.  युवाओं को जागना होगा और अपने भविष्य के लिए लड़ाई लड़नी होगी. कार्यक्रम में बतौर मुख्य प्रवक्ता डॉ. देव शरण भगत, केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर, केंद्रीय महासचिव संजय मेहता, जिलाध्यक्ष अमित पांडेय, ऋतुराज शाहदेव आदि ने भी मिलन समारोह को संबोधित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अमित पांडेय और धन्यवाद ज्ञापन अभिषेक राज ने किया. इस मौके पर अन्‍य राजनीतिक दलों के कई कार्यकर्ता आजसू पार्टी में शामिल हुये. इनमें मुकेश यादव, नीरज यादव, श्रीकांत पासवान, पंकज प्रसाद, रितेश सिंह, उज्जवल गुप्ता, प्रभाष आनंद, प्रिंस ठाकुर, सोनू राणा, दिनेश यादव, प्रद्युम्न, मोनिका कुमारी, आंचल कुमारी, भारती, विनीता, चंचला व आरती आदि का नाम शामिल है. इस अवसर पर विजय मेहता, हरीश कुमार, प्रताप सिंह, बिकेश शुक्ला, चंद्रशेखर सिंह ,वसीम खान, राकेश सिंह, प्रमिला देवी , रीमा देवी, अभिषेक राज, संजय मेहता, ऋतुराज सहदेव एवं दिलीप चौधरी आदि मौजूद थे.

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button