लातेहार
झारखंड आंदोलनकारियों को सम्मानित करने की मांग
इसके बावजूद लातेहार जिले में अब तक सभी चिन्हित आंदोलनकारियों को सम्मान नहीं मिल पाया है. उन्होंने कहा कि 34वीं सूची में चिन्हित 64 आंदोलनकारियों में से केवल कुछ को ही सम्मानित किया गया है, जबकि शेष आंदोलनकारी अब भी सम्मान से वंचित हैं.
विश्वनाथ प्रसाद ने आगे बताया कि 35वीं सूची में 238 तथा 38वीं सूची में 391 आंदोलनकारियों को चिन्हित किया गया है, लेकिन इन सूचियों में शामिल किसी भी आंदोलनकारियों को अब तक सम्मानित नहीं किया गया है. उन्होंने मांग की कि सभी चिन्हित झारखंड आंदोलनकारियों को शीघ्र सम्मानित किया जाए, ताकि उन्हें उनका उचित मान-सम्मान मिल सके. 