SS SUPERMART 4 x6
cele n
carnival 1
parween
Lat
WhatsApp Image 2025-10-07 at 2.11.55 PM
lps 1
alisha 1
pa
rachna
RPD NEW NEW
mahi
लातेहार

उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने किया कई दुर्गा पूजा पंडालों का निरीक्षण

सड़क अवरूद्ध करने पर नवयुवक संघ नवरंग चौक को स्‍पष्‍टीकरण

लातेहार। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी उत्कर्ष गुप्ता व पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने शनिवार को नगर पंचायत क्षेत्र के कई पूजा पंंडालों का निरीक्षण किया. उन्‍होने सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति काली मं‍दिर, श्रीरामचरित मानस नवाह्रन परायण पाठ, सार्वजनिक राजा दुर्गा बाड़ी, सार्वजनिक दुर्गा समिति नवरंग चौंक, सोमेश्‍वर शिव मंदिर डुरूआ पूजा समिति व करकट दुर्गा पंडाल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्‍होने सुरक्षा व्यवस्था, अग्नि सुरक्षा, बिजली आपूर्ति, स्वच्छता एवं यातायात प्रबंधन की जानकारी ली. उपायुक्त ने नवरंग चौक पूजा पंडाल के द्वारा सड़क अवरुद्ध किए जाने के मामले में समिति को शो-कॉज नोटिस जारी करने का निर्देश एसडीओ, लातेहार को दिया. सोमेश्‍वर शिव मंदिर (शहीद चौक, रेलवे स्‍टेशन) परिसर में गुरूवार को लगने वाला साप्ताहिक हाट पूजा विसर्जन के दिन पड़ने के कारण शुक्रवार को विसर्जन करने का निर्देश दिया, ताकि विसर्जन के दिन भीड़ प्रबंधन एवं यातायात व्यवस्था में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो. उपायुक्त ने किसी भी आपत परिस्थिति में पंडाल समितियों को जिला नियंत्रण कक्ष एवं थानों से संपर्क करने का निर्देश दिया. उन्होने कहा कि किसी भी प्रकार की सहायता के लिए या आपात स्थिति में सूचना देने के लिए जिले स्तर पर 24 घंटे कार्यरत कंट्रोल रूम नंबर 06565–247981 पर अथवा कंट्रोल रूम के मोबाइल नंबर 08987796308 एवं साईबर सेल के वॉट्सएप नंबर 6206159795 एवं मोबाइल नंबर 9229341575 पर अथवा 112 पर कॉल कर सूचना साझा कर सकते हैं.  पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की तैनाती की जा रही है तथा सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से भी निगरानी रखी जाएगी. निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने श्रद्धालुओं से भी प्रशासन को सहयोग प्रदान करने और शांति एवं सौहार्द बनाए रखने की अपील की. मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार अजय कुमार रजक, एसडीपीओ अरविंद कुमार, नगर प्रशासक राजीव कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा श्रेयांश , जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार, थाना प्रभारी रामाकांत गुप्‍ता व प्रमोद कुमार गुप्‍ता के अलावा डुरूआ पूजा समिति के अध्‍यक्ष असीम कुमार बाग, राजा दुर्गा बाड़ी क मुकेश कुमार पांडेय आदि मौजूद थे.

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button