लातेहार
उपायुक्त ने जागरूकता रथ रवाना किया


अभियान के दौरान आम नागरिकों को समय पर जन्म एवं मृत्यु का पंजीकरण कराने, प्रमाण पत्र की आवश्यकता एवं इससे मिलने वाले लाभों के संबंध में जागरूक किया जाएगा. उपायुक्त ने कहा कि जन्म–मृत्यु का समय पर निबंधन नागरिकों के लिए अत्यंत आवश्यक है, जिससे विभिन्न सरकारी योजनाओं एवं सेवाओं का लाभ प्राप्त करने में सुविधा होती है. उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि अभियान के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों तक जानकारी पहुंचाते हुए शत–प्रतिशत जन्म–मृत्यु निबंधन के लक्ष्य को प्राप्त किया जाए.
इस अवसर पर अपर समाहर्ता रामा रविदास, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी समीर कुल्लू , जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन एवं अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी व कार्यालय कर्मी उपस्थित थे. 